जमशेदपुर: लौहनगरी जमशेदपुर में शिक्षा के क्षेत्र में भगीरथ प्रयास करने वाली संस्था नेताजी सुभाष ग्रुप द्वारा संचालित नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल हल्दीपोखर एवं राखा माइंस की ओर से विद्यालय प्रांगण में वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी के कुलपति मदन मोहन सिंह एवं सितवांतो देवी महिला कल्याण समिति के अध्यक्ष मृत्युंजय झा शामिल हुए.
कार्यक्रम का शुभारंम अतिथियों द्वारा गुब्बारा उड़ाकर किया गया. इस दौरान स्कूली छात्र- छात्राओ के लिए एक से बढ़कर एक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. वहीं विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. अपने सम्बोधन में कुलपति मदन मोहन सिंह ने विद्यालय के परफॉर्मेंस की सराहना की और कहा कि नेताजी समूह का उद्देश्य गांव- गांव में शिक्षा का अलख जगाना और कम खर्च में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मुहैया कराना है. बता दें कि नेताजी समूह की ओर से जमशेदपुर और आसपास के इलाकों में आधा दर्जन से भी अधिक स्कूल का संचालन किया जा रहा है. इसके अलावा पोखारी में एक यूनिवर्सिटी का संचालन हो रहा है. जिसमें स्कूली शिक्षा के साथ- साथ व्यावसायिक शिक्षा प्रदान की जा रही है. वहीं आदित्यपुर में एक 650 बेड का सुपर मल्टी स्पेशलिटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल संचालित किया जा रहा है. इस मौके पर नेताजी पब्लिक स्कूल राखा माइंस की प्रधानाध्यापिका मिस वाई गंगा लक्ष्मी, पोखारी की प्रधानाध्यपिका मिस वाई ज्योति, हल्दीपोखर के प्रधानाध्यापक अवधेश कुमार शर्मा, खेल प्रशिक्षक अजय कुमार एवं अभिभावक मौजूद रहे.