जमशेदपुर (Rajan) पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाकड़ी व उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगराईन में सामाजिक संस्था नितारा फाउंडेशन जमशेदपुर द्वारा जिला परिषद सदस्य सविता सरदार, स्थानीय समाजसेवीयों व शिक्षक- शिक्षिकाओं के सहयोग से फलदार पौधों का रोपण किया गया.
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य सविता सरदार ने कहा कि वृक्ष हमारी मां के समान है. इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है. तभी पर्यावरण में संतुलन कायम रहेगा. उन्होंने नितारा फाउंडेशन जमशेदपुर को ग्रामीण शैक्षणिक संस्थानों में पौधारोपण का कदम उठाने पर तहे दिल से शुक्रिया अदा किया.
मैके पर नितारा फाउंडेशन के पुष्पा श्रीवास्तव, कोमल कुमारी, अमीत कुमार, विनय कुमार, मगेश्वर सिंह, समाजसेवी मनोज सरदार, प्रकाश सरदार, जयहरी सिंह मुंडा, जोबा सोरेन, श्रीपति सरदार, बनबिहारी सरदार, उज्जवल कुमार मंडल, शिवजन सरदार, अरविन्द तिवारी, बिट्टू सोनकर आदि विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यगण उपस्थित थे.