आदित्यपुर: पिछले 23 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे एनआईटी जमशेदपुर मृतक आश्रितों की तबियत बिगड़ने का सिलसिला जारी है. बुधवार को भूख हड़ताल पर बैठी आश्रित नीलमणि मुखी की तबियत बिगड़ने पर चिकित्सकों द्वारा एमजीएम भिजवाया गया. अब तक कुल 4 अनुकंपा आश्रितों को अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है.
विदित हो कि बीते 24 जनवरी से एनआईटी जमशेदपुर के अनुकंपा आधारित आश्रित संस्थान में नियोजन की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे हैं, बावजूद इसके प्रबंधन इनकी मांगों पर सकारात्मक पहल करती नजर नहीं आ रही है.
एसडीओ द्वारा धरना स्थल पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है. बुधवार को नीलमणि मुखी की तबीयत बिगड़ने पर चिकित्सकों ने तत्काल उन्हें बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराने की बात कही. इसकी सूचना अनशन कारियों ने सांसद प्रतिनिधि जगदीश नारायण चौबे एवं युवा कांग्रेसी नेता रमेश कुमार बलमुचू को दी. दोनों नेताओं ने तत्काल एंबुलेंस का प्रबंध कराया और बीमार अनशनकारी महिला को अस्पताल भिजवाया.
Reporter for Industrial Area Adityapur