आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152 वी जयंती है पूरा देश आज बापू को नमन कर रहा है, और उनके बताए आदर्शो को जीवन में आत्मसात करने का प्रेरणा भी ले रहा है. इधर बापू के 152 वी जयंती के मौके पर जमशेदपुर पश्चिम के लोगों को मंत्री बन्ना गुप्ता का सौगात मिला है. जहां मंत्री के भाई गुड्डू गुप्ता ने मंत्री की गैरमौजूदगी में ऐतिहासिक गांधी मैदान स्थित बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. साथ ही मंत्री बन्ना गुप्ता का पैगाम क्षेत्र के लोगों को देते हुए कहा कि इस मैदान को डेढ़ करोड़ रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण करने का पैगाम मंत्री ने भिजवाया है. उन्होंने बताया, कि जल्द ही मैदान का कायाकल्प होगा. हालांकि हर साल गांधी जयंती के मौके पर बन्ना गुप्ता यहां पहुंचते हैं, और बापू के प्रति अपने श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. इस साल उनकी गैरमौजूदगी में उनके भाई ने यहां पहुंचकर बापू को नमन किया.

