पिछले 8 महीने से बनकर तैयार जमशेदपुर के पोटका प्रखंड सह अंचल कार्यालय का बुधवार को जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो द्वारा उद्घाटन किया गया.
इस मौके पर डीडीसी परमेश्वर भगत स्थानीय विधायक संजीव सरदार प्रमुख शुक्र मणि टुडू, जिला परिषद चंद्रवती महतो आदि मौजूद रहे. सांसद ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रवेश किया. इस मौके पर जमशेदपुर सांसद विद्युत वरण महतो ने बताया कि एक ही छत के नीचे क्षेत्र के लोगों को सारी सुविधाएं उपलब्ध हो सरकार को यह सुनिश्चित कराने की जरूरत है. उन्होंने बताया कि सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र के लोग काफी उम्मीद लेकर प्रखंड कार्यालय पहुंचते हैं, लेकिन टेबल- टेबल दौड़कर उनका काम लंबित रह जाता है. ऐसे में एक ही छत के नीचे सभी सुविधाएं मिलने से उन्हें कई परेशानियों से निजात मिलेगी. उन्होंने भवन को व्यवस्थित तरीके से संचालित करने का निर्देश दिया. विदित रहे कि इस प्रखंड सह अंचल कार्यालय में पीएचडी विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास परियोजना का कार्यालय, कृषि विभाग आदि को शिफ्ट किया गया है.