कांग्रेस बीते 14 नवंबर से राज्यव्यापी जन जागरण अभियान चला रही है. इसके तहत कांग्रेस राज्य के सभी जिलों के गलियों और मुहल्लों में जन जागरण अभियान चलाकर केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे जनविरोधी कार्यों से अवगत कराया जा रहा है. इसी क्रम में जमशेदपुर कांग्रेस जुगसलाई मंडल की ओर से शनिवार को इलाके में जन जागरूकता अभियान चलाया गया. जानकारी देते हुए कांग्रेसी नेता अभिजीत सिंह ने बताया कि पिछले सात साल से देश की अर्थव्यवस्था रसातल में चला गया है. देश की जनता त्राहिमाम कर रही है. हर तरफ अराजकता का माहौल व्याप्त हो चुका है. केंद्र सरकार की हठधर्मिता के कारण देश के 7 सौ किसान असमय काल कवलित हो चुके. भले केंद्र सरकार ने कृषि बिल के तीन कानून वापस ले लिया है मगर देश के किसानों की मौत का जिम्मेदार कौन होगा. उन्होंने 2022 में पांच राज्यों में होने वाले चुनाव में जनता से सबक सिखाने की अपील की.


