Jamashedpur बुधवार को टाटा पिगमेंट्स जमशेदपुर की ओर से के सोनारी स्थित जीविका संस्था में स्पेशल बच्चों के बीच फल एवं चॉकलेट का वितरण किया गया. टाटा पिगमेंट्स के अधिकारियों को अपने बीच पाकर बच्चे काफी खुश नजर आए. इस दौरान अधिकारियों ने संस्था के गतिविधियों एवं यहां रहकर हुनर सीख रहे स्पेशल बच्चों के सम्बंध में जानकारी हासिल की. टाटा पिगमेंट्स की ओर से कंपनी के मुख्य कारखाना प्रबंधक पवन कुमार, प्रताप सिंह, और टाटा पिगमेंट्स यूनियन के अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह मौजूद रहे.

विज्ञापन

विज्ञापन