जमशेदपुर/ Afroz Mallik मानगो के उलीडीह रोड नम्बर 6 स्थित एपीजे अब्दुल कलाम स्कूल प्रांगण में दोस्त ट्रस्ट जमशेदपुर द्वारा फ्री हेल्थ कैंप का आयोजन किया गया. जहां डॉक्टर जफर आलम, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. एस नंदा, डॉक्टर तुबा अंबरीन, डॉक्टर नौशाद, डॉक्टर मिस्बाह एवं डॉक्टर इरफान द्वारा लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई एवं डॉक्टर की सलाह पर मुफ्त में पैथोलॉजिकल टेस्ट भी कराए गए.
इस मेडिकल कैंप का सभी वर्ग की 36 महिलाएं एवं 10 पुरुषों ने लाभ उठाया. इनमें तेरा मैरिज फिजिशियन के 28 महिलाएं स्त्री रोग की एवं पांच मरीजों का दंत चिकित्सकों ने जांच किया. वही दोस्त ट्रस्ट के सदस्य ने बताया कि पैथोलॉजिकल रिपोर्ट आने के बाद संबंधित रोग से ग्रसित महिला और पुरुषों को मुफ्त सलाह एवं मुफ्त में दवाइयां भी दी जाएगी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से ताहिर हुसैन, अरशद सज्जाद, शाहनवाज, एहतेशाम हक, मंजूर आलम, मोहम्मद कौसर रब्बानी, अब्दुल कलाम आजाद, वसीम अहमद, तौसीफ रजा का अहम योगदान रहा. वही कार्यक्रम का संचालन दोस्त ट्रस्ट जमशेदपुर के अध्यक्ष शकील अहमद और सचिव अब्बास अली ने किया.