जमशेदपुर: नेताजी सुभाष पब्लिक स्कूल पोखारी के कक्षा दसवीं की छात्रा कात्यायनी सिंह ने पटना में आयोजित खेलो इंडिया वीमेंस स्विमिंग सीजन 2023 (राउंड- 2) प्रतियोगिता के दूसरे दिन 400 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी प्रतियोगिता में स्वर्णिम लक्ष्य भेदकर स्कूल के साथ राज्य का भी नाम रोशन किया है. कात्यायनी ने उड़ीसा की अंशिका को पछाड़ते हुए मजह 5.16 मिनट में यह लक्ष्य हासिल किया. वहीं 100 मीटर फ्री स्टाइल तैराकी प्रतियोगिता में कात्यायनी मात्र एक सेकेंड के अंतराल से चूक गयी वह दूसरे स्थान पर रही. उसे 21 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया. इससे पूर्व शुक्रवार को कात्यायनी ने रजत पदक हासिल किया था.
बता दें कि बिहार के मेजबानी में राजधानी पटना स्थित सचिवालय स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है इसमें बिहार, झारखंड के अलावे मध्य प्रदेश, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के अंडर 15 एवं अंडर 18 श्रेणी के कुल 72 महिला तैराकों ने हिस्सा लिया है. दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि चीफ पोस्टमार जनरल अनिल कुमार मौजूद रहे. उन्होंने बताया कि सुपर 30 के तर्ज पर सुपर 30 तैराकी का प्रशिक्षण देना चाहिए, ताकि प्रतिभागियों को निखारने का मौका मिले. इसके लिए उन्होंने स्पॉन्सर्स को आगे आने की बात कही. प्रतियोगिता में बिहार और झारखंड की महिला तैराक अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
इधर कात्यायनी के इस उपलब्धि पर नेताजी सुभाष संस्थान के प्रबंध निदेशक मदन मोहन सिंह ने बधाइयां देते हुए उज्वल भविष्य की कामना की है. उन्होंने बताया कि संस्थान केवल शैक्षणिक ही नहीं बल्कि बच्चों के बैद्धिक प्रतिभा को भी निखारने का काम करती है. उन्होंने कात्यायनी को संस्थान का रोल मॉडल बताते हुए दूसरे बच्चों को भी प्रेरणा लेने की अपील की.