जमशेदपुर: नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय के नर्सिंग विभाग के छात्रों ने अन्तर्राष्ट्रीय नर्स डे मनाया. इस मौके पर नर्सिंग विभाग के बच्चो द्वारा तीन दिवसीय भ्रमण का आयोजन किया गया. यह आयोजन 12, 13, 14 मई को किया गया.
इस भ्रमण का उदद्देश्य एक नर्स की सामाजिक दायित्व को दर्शाना था. इस भ्रमण में जीएनएम और बीएससी के छात्रों ने वृद्धाश्रम का दौरा किया. बच्चो ने वहां के लोगो के साथ समय बिताया और उनकी नियमित महत्वपूर्ण जांच भी की. बच्चो ने नर्सिंग एसोसिएशन संग्रह निधि से वृद्धाश्रम में राशन भी दान किया. वही अगले दिन बच्चे आरपी पटेल चेशायर होम गए और वहां शारीरिक और मानसिक रूप से आश्रित लोगों के साथ दिन बिताया और एसएनए फंड से नकद चंदा भी सौंपा.
अंतिम दिन 14 मई को ग्राम मुखियाडंगा के आंगनबाडी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों का बीएमआई और मधुमेह की स्थिति की जांच की गई. शिविर के लिए आवश्यक चिकित्सा सहायता प्रबंधन एनएसयू द्वारा प्रदान की गई. बच्चो के इस कदम का विश्वविद्यालय द्वरा सराहना की गई.