जमशेदपुर (Rajan Singh)
दुर्गापूजा में संभावित भीड़ को देखते हुए जहां जिला पुलिस पूरी तरह से मुश्तैद है, वहीं एनसीसी कैडेट्स को भी इस बार अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है.
बता दें कि शहर के कॉलेजों के एनसीसी कैडेटों को ट्रॉफिक व्यवस्था संभालने की जिम्मेवारी दी गयी है. कैडेटों ने भी पुलिस को मदद करने का भरोसा दिलाया है. शनिवार से ही सभी कैडेटों को शाम 4 बजे से ड्यूटी पर लगाया गया है.
इससे पूर्व सभी को साकची थाना के बाहर ट्रैफिक डीएसपी कन्हैया सिंह ने आवश्यक टिप्स दिये. इसके बाद सभी को ड्यूटी पर लग जाने को कहा गया. ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि एनसीसी कैडेटों को शहर के मानगो, गोलमुरी, जुगसलाई, साकची और बिष्टुपुर में लगाया गया है. इसमें युवक और युवतियां दोनों ही शामिल हैं.
ड्यूटी के दौरान कैसे आम लोगों से व्यवहार करना है. इसकी भी उन्हें जानकारी दी गयी. ट्रैफिक व्यवस्था की कमान मिलने से एनसीसी कैडेट काफी उत्साहित नजर आए. उन्हें ऐसा लगा जैसे वे भी समाज में अपना योगदान दे रहे हैं. पूछने पर बताया कि वे अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी से करेंगे.