राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और जमशेदपुर पश्चिम के विधायक बन्ना गुप्ता जमशेदपुर में हैं. जहां रविवार अहले सुबह मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्र मानगो स्थित नेचर पार्क का भ्रमण करने पहुंचे. वैसे मंत्री पार्क में फैली गंदगी को देख भड़क उठे और मौके पर मौजूद अधिकारियों को पार्क में फैली गंदगी को जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया. हालांकि मंत्री यहां यूं ही नहीं बल्कि मॉर्निंग वॉकरों की शिकायत पर पहुंचे थे. मानगो के आजाद नगर में बने नेचर पार्क में गंदगी के कारण मॉर्निंग वॉकरों को काफी परेशानी हो रही थी. कई बार मॉर्निंग वॉकरों का जहरीले सांप से सामना हो गया था जिसके बाद मॉर्निंग वॉकरों ने इसकी शिकायत अपने विधायक सह मंत्री बन्ना गुप्ता से की. जहां जमशेदपुर प्रवास के दौरान मंत्री बन्ना गुप्ता रविवार तड़के नेचर पार्क का हाल जानने पहुंचे. वैसे मंत्री के आगमन की भनक लगते ही वन विभाग और नगर निगम के अधिकारी जो कल तक पार्क का सुध लेने से भी कतराते थे, आज अहले सुबह नेचर पार्क पहुंचे और मंत्री की अगवानी करते हुए उनका स्वागत किया. इस दौरान डीएफओ और मानगो नगर निगम के विशेष पदाधिकारी ने मंत्री को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. वही मंत्री बन्ना गुप्ता ने पार्क का भ्रमण कर फैली गंदगी पर अधिकारियों को व्यवस्था में जल्द सुधार लाने के आदेश दिए हैं. मीडिया से बात करते हुए बन्ना गुप्ता ने कहा यह नेचर पार्क वन विभाग के अधीन है. जहां जल्द ही 2 करोड़ 30 लाख की लागत से पार्क का सौंदर्यीकरण किया जाएगा. जिसके बाद पार्क एक नए लुक में नजर आएगा. उन्होंने कहा पार्क में मॉर्निंग वॉक करने वालों के लिए जल्द ही आधुनिक सुविधाएं दी जाएगी.
Exploring world