जमशेदपुर : जमशेदपुर के मोहन आहूजा स्टेडियम के जीर्णोद्धार के बाद पहली बार छठवां नेशनल पारा बैडमिंटन चैंपियनशिप 2023-24 का आयोजन किया जा रहा है. 19 से 23 मार्च तक चलने वाले इस आयोजन में देश भर के 20 राज्यों से कुल 321 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे जो अपने कौशल और जुनून का प्रदर्शन करेंगे. इस दौरान पैरालिंपियन, विश्व चैंपियन और एशियाई पैरा खेलों के पदक विजेता भी प्रतियोजिता में शामिल होंगे. मंगलवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन कर प्रतियोगिता की जानकारी दी गई.
मौके पर चाणक्य चौधरी ने कहा कि विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) के मानकों को पूरा करते हुए मोहन आहूजा बैडमिंटन स्टेडियम को फिर से बनाया गया है. इसके मुख्य आकर्षण में बिल्कुल नए लकड़ी के फर्श और अत्याधुनिक 700 लक्स स्पोर्ट्स, एरेना लाइटिंग के साथ तीन बैडमिंटन कोर्ट शामिल है. इसके अलावा दर्शकों के अनुभव को बढ़ाने के लिए एक अतिरिक्त गैलरी का निर्माण किया गया है वहीं मोहन आहूजा स्टेडियम को अब जेआरडी टाटा बैडमिंटन प्रशिक्षण केंद्र के साथ मर्ज कर दिया गया है.