जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित पुलिस लाइन के एक स्टाफ क्वार्टर से महिला कांस्टेबल सविता रानी हेम्ब्रम, उनकी नानी लाखिया हेम्ब्रम और मां गीता हेम्ब्रम का शव मिलने से पुलिस लाइन परिसर में सनसनी फैल गई.
मामले की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रभात कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं. एसएसपी प्रभात कुमार ने प्रथम दृष्टया इसे हत्या माना है.
वैसे उन्होंने कहा फॉरेंसिक और फिंगरप्रिंट जांच टीम पहुंच चुकी है, जो अपना काम कर रही है. उन्होंने बताया कि 2 दिनों से कांस्टेबल घर से बाहर नहीं निकली थी. घर बाहर से बंद था. इसलिए ऐसी संभावना जताई जा रही है, कि किसी ने तीनों की हत्या कर दी है. वैसे घटनास्थल से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ है, मगर शरीर पर जिस तरह से चोट के निशान पाए गए हैं उससे हत्या से इनकार नहीं किया जा सकता. फिलहाल पूरे मामले की छानबीन चल रही है. बताया जा रहा है कि कांस्टेबल अविवाहित थी और एसएसपी कार्यालय में पदस्थापित थी.
बाईट
प्रभात कुमार (एसएसपी- जमशेदपुर)
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन