जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत शिव सिंह बागान निवासी मनप्रीत सिंह को बुधवार की शाम अपराधियो ने घर में घुसकर 7 राउंड गोलियां मार दी जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. मनप्रीत सिंह पिछले दिनों ही भालुबासा में गैस एजेंसी के मालिक के घर पर फायरिंग करने के आरोप में जेल भेजा गया था, जो अभी ही जेल से छूट कर बाहर आया है.
बताया जाता है कि इस घटना में संलिप्त दो युवकों को घरवालों और आस- पड़ोस के लोगों ने पहचान की है. इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई है. सिदगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल भेज दिया है. मौके पर एसएसपी डॉ एम तमिल वणन, जमशेदपुर के सिटी एसपी के विजय शंकर और थाना प्रभारी रंजीत कुमार समेत अन्य लोग पहुंचे हैं. बताया जाता है कि सिदगोड़ा के शिव सिंह बागान निवासी मनप्रीत सिंह अपने घर पर था. अचानक से तीन युवक आये और उसके घर मे घुसकर ताबड़तोड़ उस पर निशाना साधकर गोलियां चलाई, जिसके बाद तीनों अपराधी भाग निकले. घटनास्थल पर ही मनप्रीतपाल सिंह उर्फ मनप्रीत ढिल्लों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. बताया जाता है कि इस घटना में उन अपराधियों का हाथ है, जिसके साथ दुश्मनी थी. उसके दादा कुलवंत सिंह खलैरा टिनप्लेट गुरुद्वारा के पूर्व महासचिव से लेकर कई मुख्य पदों पर सेवा दे चुके हैं. टिनप्लेट से रिटायर होकर उन्होंने गुरुद्वारा में ग्रंथी की ड्यूटी भी की. मनप्रीत के छोटे भाई हरप्रीतपाल सिंह ने बताया कि मनप्रीत का कुछ युवकों से कुछ महीने पहले झगड़ा हुआ था. बुधवार को अक्षय सिंह, राहुल सिंह, नवीन सिंह और गौरव गुप्ता शाम 4:30 बजे घर आए. घर में दरवाजे में लात मारकर दरवाजा खोला और मनप्रीत पर गोलियों की बौछार कर दी. अब उसके पूरे परिवार को खतरा है. उसने एसपी सिटी से कहा है, कि अगर उसके परिवार के अन्य सदस्यों को कुछ होता है तो इसके पीछे कालिका सिंह का परिवार जिम्मेदार होगा.