जमशेदपुर: मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा के सदस्यों ने मई दिवस के मौके पर मजदूरों के बीच ठंडा शर्बत, फल, बिस्किट, चॉकलेट आदि का वितरण किया गया जिससे उनकी खुशी देखते बन रही थी.
एक शेर के जरिए बताया गया कि
“अगर इस जहां में मज़दूर का न नामो- निशां होता,
फिर न होता हवा महल और न ही जंतर- मंतर होता।।
जिसके होने से कई लोगों का सपना साकार होता है,
वो मजदूर ही इस दुनिया का रचनाकार होता है….
मंच के सदस्यों ने बताया कि मजदूर हमारे दिनचर्या के महत्वपूर्ण अंग हैं. चाहे वो हमारे सिक्युरिटी गार्ड हो या हमारे समान ढोने वाले रिक्शावाले या सफाई कर्मचारी. अगर ये एक दिन भी नहीं आए तो हमारा जीवन उथल- पुथल हो जाता है. जानकारी देते हुए जमशेदपुर शाखा के मीडिया प्रभारी प्रीतेश जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में हमारे ऊर्जावान युवा साथी प्रांत संयोजक युवा विकास खेलकूद आशुतोष काबरा, अध्यक्ष विवेक पुरोहित, सचिव अश्विनी कुमार अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शिवचंद शर्मा, सह- सचिव प्रीतेश जैन, सह- कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल, सह- कोषाध्यक्ष हेमन्त हर्ष अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल, विकास शर्मा एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे.
इस कार्यक्रम का समापन चाय पर चर्चा के साथ की गई जिसमें अध्यक्ष विवेक पुरोहित द्वारा शाखा द्वारा आगामी कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई.