जमशेदपुर: मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (MTMH) इम्पालाईज यूनियन की आम सभा सोमवार को संपन्न हुई. जिसमें सर्वप्रथम दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद महामंत्री बीके डिंडा द्वारा ग्रेड रिवीजन एवं यूनियन की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी गई.
इसके बाद श्री गिरी ने यूनियन का लेखा- जोखा प्रस्तुत किया जिसे सर्वसम्मति से पास किया गया. तत्पश्चात अध्यक्ष राकेश्वर पाण्डेय ने आम सभा को विनोद कुमार राय (उपाध्यक्ष झारखंड इंटक) एवं निर्वाचन अधिकारी अंजनी कुमार (महामंत्री टीआर लेबर यूनियन) सहायक निर्वाचन अधिकारी के सुपुर्द कर राकेश्वर पाण्डेय एवं बीके डिंडा सभा से बाहर निकल गए.
इसके बाद निर्वाचन अधिकारी ने सभी सदस्यों को संबोधित किया एवं को आप्शन की प्रक्रिया पर चर्चा की. इसके बाद माननीय सदस्य सह अध्यक्ष के लिए राकेश्वर पाण्डेय के नाम का प्रस्ताव मो. वाहिद ने किया जिसका समर्थन श्री गिरी ने किया. जिसका सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर सर्वसम्मति से समर्थन किया. इसके बाद दूसरे सदस्य सह महामंत्री के लिए बीके डिंडा के नाम का प्रस्ताव सुनील कुमार शर्मा ने किया. जिसका समर्थन एमपी राव ने किया. जिसका सभी सदस्यों ने हाथ उठाकर सर्वसम्मति से समर्थन किया. इसके बाद सर्वसम्मति से राकेश्वर पाण्डेय को अध्यक्ष एवं बीके डिंडा को महामंत्री के लिए सभी सदस्यों की स्वीकृति मिलने पर निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा निर्वाचित घोषित किया गया. तत्पश्चात सर्वसम्मति से कमिटी गठन की जिम्मेदारी अध्यक्ष एवं महामंत्री को दिया गया. तत्पश्चात सहायक निर्वाचन अधिकारी अंजनी कुमार ने सभी सदस्यों का धन्यवाद दिया.