जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
सांसद विद्युत वरण महतो ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से मुलाकात की एवं उनसे जमशेदपुर में केंद्रीय विद्यालय की एक और शाखा खोलने की मांग की. केंद्रीय मंत्री को सांसद ने बताया कि जमशेदपुर एवं आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में केंद्र सरकार के मंत्रालय, विभाग और उनकी शाखाएं हैं. यहां पर बड़ी संख्या में केंद्र सरकार के कर्मचारी भी निवास करते हैं. इस कारण मात्र एक केंद्रीय विद्यालय होने से इसके ऊपर काफी दबाव रहता है.
बहुत सारे योग्य छात्र दाखिला मिलने से वंचित रह जाते हैं. उन्होंने जमशेदपुर में केंद्रीय विद्यालय की दूसरी शाखा खोलने के संबंध में सारी परिस्थितियों का विस्तार से चर्चा करते हुए एक ज्ञापन उन्हें सौंपा और ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने कहा कि शहरी जनसंख्या के आधार पर संसदीय क्षेत्र जमशेदपुर को (वाई) दर्जा प्राप्त है और झारखण्ड प्रांत का सर्वाधिक शहरी जनसंख्या घनत्व वाला शहर माना जाता है. दूसरा उन्होंने कहा कि शहर की परिसीमा में भारत सरकार के सैन्यकर्मी, अर्धसैनिक बल, आपदा प्रबंधन क्षेत्र के कर्मचारी एवं दूसरे विभाग के कर्मचारियों की अच्छी-खासी तादाद जमशेदपुर में निवास करती है.
केन्द्रीय विद्यालय टाटानगर के प्रभारी प्राचार्य के माध्यम से प्राप्त प्रपत्र के अनुसार प्रतिवर्ष 500 से अधिक आवेदन पत्र कक्षा-1 में नामांकन हेतु प्राप्त होता है, लेकिन उसमें से सिर्फ कक्षा-1 के लिए निर्धारित 80 विद्यार्थियों का नामांकन ही हो पाता है. शेष 420 से अधिक अभिभावक केन्द्रीय विद्यालय टाटानगर में कक्षा-1 में नामांकन कराने से वंचित रह जाते हैं.
साथ ही कक्षा-II से लेकर कक्षा-XII तक तो नामांकन इसलिए नहीं हो पाता है क्योंकि सभी कक्षाओं में निर्धारित संख्या से काफी अधिक संख्या में विद्यार्थी अध्ययनरत हैं.
सांसद ने मंत्री को यह भी बताया कि प्राचार्य द्वारा प्रस्तुत पत्र के माध्यम से हमें यह भी ज्ञात हुआ है कि रेल विभाग चक्रधरपुर मंडल ने टाटानगर में स्थापित अपना रेलवे विद्यालय बंद करने का निर्णय ले चुका है और अपने अध्यययनरत विद्यार्थियों को केन्द्रीय विद्यालय टाटानगर में समायोजित करने हेतु केन्द्रीय विद्यालय टाटानगर एवं केन्दीय विद्यालय, क्षेत्रीय कार्यालय, रांची के साथ पत्राचार कर चुका है.
उन्हें यह भी कहा कि केन्द्रीय विद्यालय, टाटानगर के प्राचार्य के माध्यम से हमें यह भी ज्ञात हुआ है कि सीपी डब्लूयूडी – बर्मामाईन्स (जमशेदपुर) केन्द्रीय विद्यालय की दूसरी शाखा खोलने हेतु 19 एकड़ की अपनी जमीन केन्द्रीय विद्यालय संगठन को नियमानुसार हस्तांतरित करने को इच्छुक है, जिसकी प्रस्तावित भूमि की छायाप्रति भी सौंपी.
उन्हें बताया गया कि जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद होने के नाते अपने क्षेत्र के नागरिकों के हितों की रक्षा करने की अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए केन्द्रीय विद्यालय से प्राप्त होने वाले गुणात्मक शिक्षा से वंचित अभिभावकों के बच्चों के सुन्दर भविष्य निर्माण के लिए अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए केन्द्रीय विद्यालय टाटानगर की दूसरी इकाई खोलने हेतु अनुशंसा करता हूँ और अनुरोध करता हूँ कि आप अपने स्तर से यथाशीघ्र आवश्यक कदम उठाएं और इसपर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित कर अतिरिक्त केन्द्रीय विद्यालय (क्रमांक-2) स्थापित करने की दिशा में तेज प्रयास कर हमें अनुग्रहित करें.
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सांसद महतो की बातों को गंभीरता पूर्वक सुना और उन्होंने कहा वे इन सारी बातों का अध्ययन करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश कर दे रहे हैं और इस पर यथाशीघ्र कार्रवाई की जाएगी.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन