जमशेदपुर (Bipin Varshney) सांसद विद्युत वरण महतो ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर प्रस्तावित धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के शीघ्र निर्माण का अनुरोध किया है.
मंत्री को एक मांग पत्र सौंपते हुए सांसद ने कहा है कि दिनांक 12 जुलाई 2022 को झारखण्ड के लिए ऐतिहासिहक दिन था, जब देवघर एयरपोर्ट के उदघाटन समारोह में माननीय प्रधानमंत्री जी की उपस्थिति में आपके द्वारा झारखण्ड में बेहतर एयर कनेक्टिविटी के लिए तीन स्थानों कमश: जमशेदपुर (धालभूमगढ़), बोकारो एवं दुमका में एयरपोर्ट का जल्द निर्माण कराने की घोषणा की गई थी. इसके लिए सांसद ने जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के साथ- साथ झारखण्ड की सवा तीन करोड़ जनता की तरफ से उनके प्रति धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया.
उक्त घोषणा से जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत निवास करने वाली जनता में हर्ष व्याप्त है. विदित हो कि जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत प्रस्तावित घालभूमगढ़ एयरपोर्ट निर्माण के लिए सांसद विद्युत महतो वर्ष 2014 से ही प्रयासरत हैं. सांसद का कहना है कि वर्तमान राज्य सरकार के कार्य के प्रति उदासीन रवैया अपनाने के कारण यह कार्य अभी तक लटका हुआ है, परन्तु केंद्र सरकार द्वारा घोषणा किए जाने के बाद उक्त एयरपोर्ट के सीमावर्ती राज्यों पश्चिम बंगाल एवं उड़ीसा की जनता में भी खुशी है.