जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के उलीडीह मध्य बस्ती स्थित आदिवासी जन कल्याण हाई स्कूल प्रबंधन समिति ने एक मिसाल पेश की है.
जहां विद्यालय प्रबंध समिति एवं क्षेत्र के लोगों ने अर्थ दान कर खंडहर में तब्दील हो रहे विद्यालय का जीर्णोद्धार कराया, ताकि स्कूल के अस्तित्व की रक्षा हो सके बता दें, कि साल 1976 से उक्त स्कूल यहां संचालित हो रहा है,
Byte
विज्ञापन
विद्युत वरण महतो (सांसद जमशेदपुर)
मगर सरकारी उपेक्षा के कारण स्कूल के अस्तित्व पर संकट को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन समिति ने जनभागीदारी के सहयोग से विद्यालय का जीर्णोद्धार कराया. बता दें, कि जमशेदपुर पश्चिम के विधायक रहते सरयू राय ने विद्यालय में 4 भवनों का निर्माण कराया था, जिसमें आज भी पढ़ाई हो रही है.
Byte
विकास सिंह (भाजपा नेता)
मगर वह नाकाफी है. इधर जीर्णोद्धार के बाद क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय सांसद विद्युत वरण महतो को उद्घाटन के लिए बुलाया. इससे पूर्व स्थानीय लोगों ने पारंपरिक रीति से सांसद विद्युत वरण महतो का स्वागत किया.
वहीं विद्यालय के गौरवशाली इतिहास एवं स्थानीय लोगों की प्रतिबद्धता को देखते हुए सांसद ने जल्द ही विद्यालय में 4 और नए भवन का फंड आवंटित कराने का भरोसा दिलाया. सांसद ने कहा किसी कीमत पर बच्चों की पढ़ाई बाधित होने नहीं दी जाएगी. शिक्षा से ही समाज का विकास संभव है.
Byte
रामेश्वर मुर्मू (सचिव विद्यालय प्रबंध समिति )
उन्होंने विद्यालय प्रबंधन समिति की प्रतिबद्धता की मुक्त कंठ से सराहना की. वहीं विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों ने बताया, कि सरकार और जनप्रतिनिधियों का अगर सहयोग मिले तो यहां न केवल उच्च स्तरीय बल्कि स्नातक तक की पढ़ाई की व्यवस्था कराई जा सकती है. जरूरत है प्रतिबद्धता दिखाने की.
Exploring world
विज्ञापन