जमशेदपुर (charanjeet singh)
उलीडीह थाना क्षेत्र के गंगा नर्सिंग होम के पास लावारिस हालत में खड़ी एक कार में सोमवार को अचानक से आग लग गयी. आग लगने की जानकारी मिलते ही लोगों ने घटना की जानकारी दमकल विभाग को दी. इसके बाद दमकल की ओर से आग पर काबू पाया गया. आगलगी की सूचना पर उलीडीह पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि अभी तक कार की दावेदारी करने कोई नहीं आया है.
पुलिस कार के नंबर के माध्यम से उसके मालिक का पता लगाने का प्रयास कर रही है. लोगों का कहना है कि 3-4 दिनों से उसे देखा जा रहा था. अचानक से कार में आग कैसे लग गयी, लोगों के समझ में नहीं आ रहा है. कार को लेकर आस-पास के लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. उलीडीह पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
परसुडीह में मुर्गा चोरी का विरोध करने पर चापड़ से हमला
परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह राजू बगान में मुर्गा चोरी का विरोध करने पर मुर्गा मालिक अभिषेक पर ही चोर ने चापड़ से हमला कर दिया. घटना के बाद अभिषेक को इलाज के लिये खासमहल के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज कराने के बाद अभिषेक ने घटना की लिखित शिकायत परसुडीह थाने पर जाकर की. घटना के संबंध में परसुडीह पुलिस ने जीतु के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया है. घटना के बारे में अभिषेक ने बताया कि उसने अपने लाल रंग के मुर्गा को घर के सामने ही बांधकर रखा था. अचानक से देखा कि वह गायब है. इसके बाद खोजबीन के दौरान देखा कि बस्ती में ही इमली पेड़ के नीचे उसका मुर्गा बंधा हुआ है. इसके बाद उसने कहा कि यह तो मेरा है. इस बीच ही पुटू ने कहा कि यह मेरा मुर्गा ही. बातचीत के दौरान ही पुटू का साथी जीतु चापड़ लेकर आया और अभिषेक पर हमला कर दिया.
जुगसलाई में जिम में घुसकर चेन व रुपये की छिनतई
जुगसलाई थाना क्षेत्र के गौरीशंकर रोड के रहने वाले मो. दिलशाद अली पर हमला कर दो दर्जन लोगों ने गले से सोने की चेन और नकद 4600 रुपये की छिनतई कर ली. घटना के संबंध में वसीम गद्दी, असीफ गद्दी, कल्लु गद्दी, गुलशन गद्दी, पुटुन गद्दी, निसार गद्दी, राज गद्दी, तालीब गद्दी समेत कुल 10-15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है. दिलशाद ने बताया कि वे 20 अगस्त की रात 8.20 बजे जिम करने के लिये पुरानी बस्ती हुसैनी लाइन में गये थे. यह जिम उनके ही मकान में किराये पर दिया गया है. इस बीच ही सभी आरोपी आये और रॉड से हमला कर दिया. हमला करने के पहले बिजली गुल कर दी गयी. इसके बाद दिलशाद के साथ-साथ उसके भजीता के साथ भी मारपीट की गयी.
परसुडीह में जमीन विवाद में तान दिया पिस्टल
परसुडीह थाना क्षेत्र के हलुदबनी राव कॉलोनी में जमीन विवाद को लेकर तोपु गोप पर पिस्टल चमकाने और जानलेवा हमला करने का एक मामला हदुलबनी डुंगरी टोला के रहने वाले भीम गागराई ने परसुडीह थाने में दर्ज कराया है. मामले में भीम का कहना है कि वे दुकान से कुछ सामान लाने के लिये जा रहे थे, तभी आरोपी तोपु गोप और गोविंदा सरदार ने शाम 7.30 बजे उन्हें रास्ते में घेर लिया था. इस बीच तोपु ने पिस्टल निकालकर चमकाया. नीकेश सिंह और गोविंदा ने रॉड से हमला कर घायल कर दिया. भीम गागराई का कहना है कि घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गये थे. उन्होंने अपना इलाज सदर अस्पताल में कराया. ठीक होने के बाद 19 अगस्त को उन्होंने थाने में जाकर घटना की लिखित शिकायत की है. इधर घटना के संबंध में पुलिस का कहना है कि मामले में कितनी सच्चाई है इसकी जांच की जा रही है. लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है.