जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
सीतारामडेरा थाना कांड संख्या 105/21 धारा 21ए/29 एनडीपीएस एक्ट में वांछित अभियुक्त मोटका उर्फ विशाल कैबर्तो को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा है. मामला 2021 का है. पूर्व में इस मामले में चंदन गिरी, सूरज गिरी, काजल कर्मकार, गोलू कोर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. तब से मोटका फरार चल रहा था और पुलिस को इसकी तलाश थी.
जुगसलाई में साइकिल चोरी करते रंगेहाथ धराया, गया जेल
जुगसलाई थाना क्षेत्र के घोड़ापट्टी के रहने नाले किशन साहु की साइकिल चोरी करते हुये लोगों ने सोमवार को दो लोगों को रंगेहाथ पकड़ लिया और पुलिस को सुपुर्द कर दिया. इसके बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ एक आपराधिक मामला दर्ज कर सोमवार को न्यायिक हिसार में भेज दिया है. घटना सोमवार सुबह 10.20 बजे की है. किशन ने अपनी साइकिल को जुगसलाई नया बाजार में लगाया था. इस बीच ही दो लोग उसकी साइकिल चोरी करके भागने लगे थे. किशन ने जब साइकिल चोर कहकर शोर मचाया. तब वहां के लोगों ने ही उसे पकड़ लिया और पिटाई करने के बाद पुलिस को सौंप दिया. पूछताछ के दौरान दोनों ने खुद को जुगसलाई इस्लामनगर का रहने वाला मो. आशिफ उर्फ कद्दु और शेख सुहैल बताया. पुलिस ने दोनों के पास से चोरी की साइकिल को भी बरामद कर ली है.
सिदगोड़ा में पुलिस पर भारी झपटमार बदमाशों ने फिर महिला से छीने 50 हजार के आभूषण
जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में चेन स्नेचर गिरोह आए दिन घटना को अंजाम देकर पुलिस की सुस्ती की पोल खोल रहे हैं. इधर, इलाके में सक्रिय बदमाशों ने एग्रिको मैदान के पास झपटमार बाइक सवार दो बदमाशों ने एक महिला से कान की बाली और ढोलना की छिनतई कर ली. घटना के बाद महिला ने इसकी लिखित शिकायत सिदगोड़ा थाने में की है. घटना के बाद पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगालने का काम कर रही है. जानकारी के अनुसार सिदगोड़ा के विजयनगर की रहने वाली कविता देवी 23 जुलाई को अपने घर से एग्रिको मैदान की तरफ जा रही थी. इस बीच ही पैदल जाने के क्रम में ही बाइक सवार दो झपटमार बदमाश पीछे से आये और गले से सोने का ढोलना और कान की बाली झपटकर फरार हो गये. कविता देवी ने बताया कि घटना में उसे 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. कुछ दिन पहले जेपीएस स्कूल के पास भी महिला से छिनतई की घटना हुई थी.
मानगो की नाबालिग को ले भागा दिल्ली का युवक
मानगो थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की को अपने झांसे में लेकर दिल्ली का युवक आकाश फरार हो गया है. घटना 22 जुलाई की है. रिश्तेदारों के यहां खोजबीन करने के बाद भी जब नाबालिग का कुछ पता नहीं चला तब परिवार के लोगों इसकी शिकायत लेकर मानगो थाने पर पहुंचे. परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि नाबालिग लड़की का मोबाइल घर में टूटा अवस्था में मिला है. उसकी मोबाइल की जांच में पता चला कि उसका डीपी में आकाश नामक युवक का फोटो बेटी के साथ लगा हुआ है.
मोबाइल में आकाश नाम से नंबर भी सेव किया हुआ है. जब उन्होंने फोन किया तब नंबर रिसिव नहीं हुआ. घर के बच्चों ने बताया कि नाबालिग ने कहा था कि उसे लेने के लिये आकाश आया हुआ है. वह दिल्ली जाने वाली है. अब पुलिस आकाश के नंबर का लोकेशन लेकर नाबालिग लड़की का पता लगा रही है.
सिदगोड़ा में शराब पीने के लिए रूपये नहीं मिलने पर पति ने पत्नी का सर फोड़ डाला
सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के भुंइयाडीह ग्वाला बस्ती में शराब पीने को लेकर हुए विवाद के बाद पति ने पत्नी की पिटाई कर सिर फोड़ दिया.पत्नी रीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल रीता देवी ने बताया कि उसका पति रमाशीष यादव शराब पीने का आदी है. उसके चार बच्चे हैं जिनमें तीन बेटी है. अक्सर शराब के नशे में आकर मारपीट करता है. सोमवार को वह सुबह से ही शराब पीकर सोया हुआ था. दोपहर में उसे खाना खाने को उठाने गई उसके बाद वह किसी मित्र को 1000 रुपये की शराब लाने के लिए फोन कर रहा था. रीता देवी ने उसका विरोध करते हुए घर में खाने के लिए चावल- दाल नहीं होने की बात कही. इसी को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ और पति रामाशीष यादव ने रीता देवी की पिटाई की फिर खिड़की के पल्ले पर सिर पटक कर फोड़ दिया. घायल रीता देवी अपनी छोटी बेटी के साथ एमजीएम अस्पताल पहुंची और अपना इलाज कराया.
सिदगोड़ा: लूट मामले में दो फरार आरोपी गिरफ्तार, स्कूटी बरामद
सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने सोमवार को 14 अप्रैल को घटित लूट के एक मामले में फरार चल रहे वांछित अभियुक्त कान्हू भट्टा निवासी प्रेम भुइयां एवं इंद्रानगर निवासी गौरव भुइयां को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दोनों तब से फरार चल रहे थे. मालूम हो कि बल्ले कॉम्प्लेक्स मुख्य सड़क में स्थित विनीत स्टोर के मालिक से स्कूटी सहित 1.5 लाख रुपए की छिनतई हुई थी. पुलिस ने कार्रवाई में इस कांड में लूटी हुई स्कूटी को भी बरामद कर लिया है.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन