जमशेदपुर (Rajan)
बागबेड़ा थाना अंतर्गत एदेल झोपड़ी बीजू बांद्रा के घर के पास कुछ लोगों द्वारा जुआ खेलने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली. इस पर त्वरित कार्रवाई की गई. मौके पर पहुंची गठित छापामारी दल ने जुआ खेल रहे चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया.
मौके से तलाशी के दौरान पुलिस को चार मोबाइल फोन, कुल नगद 38820 रुपए, छ: दो पहिया वाहन, एक प्लास्टिक की दरी, सात बंडल ताश के पत्ते को जब्त किया गया. इस संदर्भ में बागबेड़ा थाना कांड संख्या- 147/2022 दिनांक 28 अगस्त धारा- 420/34 भादवि एवं 11 बंगाल सार्वजनिक जुआ अधिनियम के अंतर्गत कांड दर्ज किया गया है. साथ ही चारों गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा गया.
जेल जाने वालों में नया बस्ती मुखिया ऑफिस के पीछे रहने वाला अजय रजक, नया बस्ती, सिद्धू कानू मैदान निवासी शम्भू रजक व सुमित कुमार तिवारी, एवं नया बस्ती मछुआ मोहल्ला का सोनू मछुआ है.
सीतारामडेरा में महिला से बैग छिनतई में पुलिस ने दो को दबोचा, मोबाइल, बाइक व नकदी बरामद
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में 25 अगस्त को हनुमान मंदिर के पास रहने वाली रंजना पांडेय से बैग छिनतई करने के मामले में सीतारामडेरा पुलिस ने दो बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से पुलिस ने छिनतई की मोबाइल और नकद दो हजार रुपये और साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक को भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार बदमाशों में बिरसानगर जोन नंबर 2 आसु कॉलोनी का हर्ष उर्फ ओम शर्मा और सिदगोड़ा ओझा बगान का दलजीत सिंह उर्फ सन्नी सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने छिनतई की मोबाइल दलजीत के पास और बाइक ओम के घर से बरामद किया है. जानकारी के अनुसार घटना के दिन 3:45 बजे रंजना पांडेय अपने पति के साथ स्कूटी पर सवार थी और पीछे बैठी हुई थी. ह्यूम पाइप बस स्टैंड के ठीक आगे बाइक पर सवार होकर दो बदमाश पीछे से आये और झपट्टा मारकर हाथ से बैग की छिनतई कर फरार हो गये. घटना के संबंध में सीतारामडेरा थाने में महिला के पति जयप्रकाश पांडेय के बयान पर अज्ञात दो बाइक सवार बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है.
गोलमुरी पुलिस ने मोबाइल छिनतई में एक को भेजा जेल
गोलमुरी थाना पुलिस ने कांड संख्या 93/22 दिनांक 19 जुलाई को दर्ज धारा 392 भादवि के अप्राथमिकी अभियुक्त इस्लाम नगर, मस्जिद ए हाजरा के नजदीक कपाली और वर्तमान में फ्लैट नंबर बी 7, दिगनिटी अपाटमेंट, रोड नंबर 14, थाना मानगो निवासी मो. सोहेब अंसारी को गिरफ्तार करके सोमवार को जेल भेज दिया है. आरोपी के पास से स्नैचिंग किये गये मोबाइल फोन सेट को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
[29/08, 8:39 pm] Charanjeet Ji 2 (Rajan): मानगो बस स्टैंड में 12 पुड़िया ब्रॉउन शुगर के साथ एक गिरफ्तार कर भेजा जेल .
सीतारामडेरा थाना पुलिस ने सोमवार को गुप्त सूचना पर मानगो बस स्टैंड में ब्रॉउन शुगर की बिक्री करते होमपाइप निर्मलनगर निवासी कौशल मुंडा को रंगे हाथ गिरफ्तार किया. उसके पास से 12 पुड़िया ब्रॉउन शुगर बरामद की गई. इस संदर्भ में सीतारामडेरा थाना कांड संख्या 158/22 दिनांक 29 अगस्त को धारा17(a)/21(a)/22(a)/29 NDPS ACT 1985 दर्ज कर कुशल मुंडा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
सोनारी: खड़िया बस्ती में चली गोली; महिला
इधर सोनारी थाना अंतर्गत खड़िया बस्ती में गोली चलने से एक महिला घायल हो गई. हालांकि गोली किसने मारी यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. घायल महिला को इलाज हेतु एमजीएम अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. सूत्रों की अगर मानें तो कूड़े के ढेर से महिला को एक लोडेड पिस्तौल मिला जिसका ट्रैकर भूलवश महिला से दब गया और वह घायल हो गई फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.