जमशेदपुर (charanjeet singh) जेम्को चौक से टेल्कॉन साउथ गेट तक होने वाले जल जमाव के खिलाफ विधायक सरयू राय ने अपने समर्थकों के साथ शनिवार को धरना दिया. कंपनियों से निकलने वाले सभी भारी वाहनों को रोका गया, जिसके कारण सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. इस मौके पर विधायक सरयू राय ने कहा कि कई बार विभिन्न माध्यमों से जुस्को एवं जिला प्रशासन को सड़क पर होने वाले जल जमाव के कारण स्थानीय लोगों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया गया.
उन्होंने कहा कि सड़क पर जल जमाव के कारण सड़क की स्थिति जर्जर हो गई है. लोग प्रतिदिन दुर्घटनाग्रस्त होते हैं, लेकिन जुस्को एवं जिला प्रशासन द्वारा इस संबंध में कोई ठोस कार्रवाई नही की गई. सरयू राय ने कहा, कि इस ओर से टाटा स्टील द्वारा ऊंची दीवार खड़ी कर दी गई, जिसके कारण सड़क पर जल जमाव होने लगी. कंपनी द्वारा पानी निकासी की कोई समुचित व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण ही यह समस्या उत्पन्न हुई है. उन्होंने कहा कि जब तक कंपनी द्वारा इस समस्या को कोई स्थायी समाधान एवं सड़क का निर्माण नहीं किया जाएगा. तब तक यह धरना जारी रहेगा. कंपनियों से भारी वाहनों को निकलने नही दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि इस सड़क का इस्तेमाल चार बड़ी कंपनियों के द्वारा किया जाता है. जिसमें टाटा मोटर्स, टाटा पावर, न्यूवोको और जेम्को कंपनी है. लेकिन इन कंपनियों द्वारा कभी इस सड़क की बदहाल स्थिति को सुधारने का प्रयास नहीं किया गया. उन्होंने बताया कि इस सड़क के निर्माण की जिम्मेवारी जुस्को की है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रत्येक वर्ष इन कंपनियों द्वारा जुस्को को चार करोड़ रुपया सड़क के जीर्णोद्धार के लिए दिया जाता है. उसके बावजूद सड़क पर जल जमाव के कारण स्थानीय लोग नरकीय जिंदगी जीने को मजबुर है. वहीं विधायक के धरना दिए जाने के बाद से कंपनी द्वारा सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है.