जमशेदपुर: राज्य के श्रम नियोजन प्रशिक्षण कौशल विकास एवं उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव रविवार को जमशेदपुर पहुंचे. राजद प्रदेश महासचिव सह प्रभारी पूर्वी सिंहभूम एवं आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह ने राजद समर्थको के साथ माला पहनाकर, बुके देकर एवं शॉल ओढ़ाकर जोरदार स्वागत किया.

मालूम हो कि उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव दोपहर लगभग 1:00 बजे गोपाल मैदान बिष्टुपुर में आयोजित पीएमएफएमइ महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. स्वागत के क्रम में पुरेंद्र नारायण सिंह ने उद्योग मंत्री से जियाडा क्षेत्रीय कार्यालय जमशेदपुर को पूर्व की भांति पूर्ण अधिकार दिए जाने, कोल्हान में नए और बड़े उद्योगों की स्थापना के लिए उद्यमियों को जमीन उपलब्ध कराने, रुग्ण उद्योगों को पुनर्जीवित करने हेतु सरकार की ओर से सहायता प्रदान करने, श्रमिकों के बच्चों के लिए मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना किए जाने की मांग की.
उद्योग मंत्री संजय प्रसाद यादव का स्वागत करने वालों में पुरेंद्र नारायण सिंह के अलावे एसएन यादव, ज्ञानचंद्र जायसवाल, कृष्णा यादव, कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, एसडी प्रसाद, देव प्रकाश देवता, पूर्व पार्षद सिद्धनाथ सिंह यादव, विनोद यादव, उदित यादव, अश्वनी कुमार सिंह, दिलीप मंडल, अवधेश कुमार, सकला मारडी, विमल दास, संतोष कुमार सिंह सहित कार्यकर्ता शामिल थे.
