जनक नंदिनी माता सीता की आज जयंती है. इस मौके पर जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित विद्यापति भवन में जानकी नवमी का आयोजन किया गया. जिसमें मिथिला समाज की महिलाओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए.

विज्ञापन
इसकी जानकारी देते हुए परिषद के शिशिर कुमार झा ने बताया कि मिथिला की अपनी शैली और परंपरा है. जानकी नवमी सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद अहम माना जाता है. मिथिला सांस्कृतिक परिषद हर साल इसे भव्य तरीके से आयोजित करती है. इस दौरान पूरा वातावरण मिथिला के मधुर गीतों से झूम उठा. मैथिल समाज की महिलाओं ने नृत्य संगीत प्रस्तुत कर जानकी नवमी का लुफ्त उठाया. इस दौरान शामिल महिलाओं को परिषद की ओर से तुलसी का पौधा, चूड़ी, बिंदी और सिंदूर देकर सम्मानित किया गया. बताया गया कि यह अखंड सौभाग्य की निशानी है.
देखें video-

विज्ञापन