जमशेदपुर में सामाजिक, राजनीतिक संगठनों एवं पूर्व सैनिकों की ओर से पुलवामा के शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य के स्वास्थ्य सह आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने शिरकत की और पुलवामा में हुए आतंकी हमले में हुए शहीद जवानों के चित्र पर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके बलिदान को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया.
पुलवामा के शहीदों को indianewsviral.co.in परिवार की ओर से श्रद्धांजलि
स्वास्थ्य मंत्री ने पाकिस्तान के कायराना हरकत की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा, जब- जब पाकिस्तान और चीन जैसे पड़ोसी देश देश की आबरू पर हाथ डालने का काम करते हैं देश के बहादुर जवान अपनी जान की बाजी लगाकर मां भारती की आबरू की रक्षा में हंसते हंसते अपने प्राणों की आहुति दे देते हैं, मगर मां भारती की शान को झुकने नहीं देते. उन्होंने पाकिस्तान और चीन के खिलाफ जंग में शहीद हुए जवानों को नमन करते हुए देश के युवाओं से सबक लेने की अपील की और कहा जिस तरह हाड़तोड़ गर्मी और ठिठुरती सर्दी में हमारे बहादुर जवान मां भारती की सेवा में डटे रहते हैं उसी तरह युवाओं को भी उन जवानों से सबक लेते हुए उनका अनुसरण और स्मरण करना चाहिए.
Byte
बन्ना गुप्ता (स्वास्थ्य मंत्री)
इस दौरान कांग्रेसियों के अलावा अन्य राजनीतिक संगठनों एवं पूर्व सैनिकों के साथ अन्य लोगों ने भी पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की, और उनके शहादत को नमन किया.