जमशेदपुर: मंत्री चंपई सोरेन गुरुवार को एमजीएम अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने इलाजरत अपने रिश्तेदार को देखने के बाद अस्पताल अधीक्षक को उचित ईलाज का निर्देश दिया और रिश्तेदार को दिलासा देने के बाद चलते बने. इस दौरान ईचागढ़ की विधायक सविता महतो भी मौजूद रहीं. हालांकि वे भी अपने विधानसभा के किसी मरीज से मिलने यहां पहुंची थी.
बताया जा रहा है कि मंत्री चंपई सोरेन के रिश्तेदार कोवाली कलिया बेड़ा निवासी 15 वर्षीय सावन मुर्मू को बीते मंगलवार की रात जहरीले सांप ने डस लिया था, जिसका इलाज एमजीएम अस्पताल में चल रहा है. मंत्री उसी को देखने यहां पहुंचे थे. वही मंत्री एवं विधायक की मौजूदगी में अस्पताल पहुंचे लोगों ने अस्पताल की व्यवस्था पर सवाल उठाए. मरीजों ने अस्पताल पर दवा ना देने का आरोप लगाया.
इस सवाल के जवाब में मंत्री और विधायक ने चुप्पी साध रखी. उन्होंने बताया कि इस निमित्त उनका यह दौरा नहीं है, इसलिए इस मामले पर बोलना उचित नहीं होगा. इसको लेकर बाद में अस्पताल प्रबंधन से बातचीत की जाएगी.
Byte
चम्पई सोरेन (मंत्री)