जमशेदपुर में राज्य के मंत्री बन्ना गुप्ता ने 75 वें स्वाधीनता दिवस से नयी शुरुआत की है.
जहां स्वाधीनता दिवस समारोह से पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता सरकारी प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए पहले मानगो स्थित गांधी मैदान पहुंच गए. जबकि मंत्री को पहले बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान जाना था. जहां वे स्वाधीनता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि थे.
मगर मंत्री पहले गांधी मैदान पहुंच वहां स्थापित बापू की प्रतिमा की अपने हाथों से साफ- सफाई करते हुए उनकी प्रतिमा पर नारियल फोड़कर पूजा अर्चना की और उन्हें पुष्पगुच्छ अर्पित किए. मंत्री बन्ना गुप्ता ने 75 वें स्वाधीनता दिवस की राज्य के लोगों को शुभकामनाएं देते हुए बताया, कि सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर बापू ने देश को आजादी दिलाई ऐसे कई महानायक हैं,
जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी का स्वाद चखाया. ऐसे महापुरुषों को बगैर याद किए स्वाधीनता दिवस समारोह अधूरा है. उसके बाद मंत्री मुख्य समारोह के लिए निकल पड़े. वैसे मंत्री के इस पहल की चर्चा पूरे शहर में जोर- शोर से है, क्योंकि आज तक किसी भी जनप्रतिनिधि ने ऐसा नहीं किया था.