जमशेदपुर में आंशिक लॉकडाउन का असर दिखने लगा है. जहां शहर के ऐतिहासिक जुबली पार्क को एकबार फिर से पूर्ण रूप से बंद कर दिया है. जिस कारण पार्क तथा आस- पास के इलाकों में मंगलवार को सन्नाटा देखने को मिला. वैसे जिला प्रसाशन द्वारा कोरोना नियमों के पालन हेतु लगातार माइकिंग के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.
बता दें कि जुबिली पार्क में आम तौर पर सैलानियों की भीड़ रहती है. खासकर जनवरी के महीने में यहां पिकनिक मनाने दूर- दराज से सैलानी जुटते थे. इधर राज्य सरकार के फैसले के बाद सैलानियों में मायूसी देखी जा रही है. हालांकि बढ़ते कोरोना के संक्रमण के कारण सर्वाधिक स्थलों पर कोरोना फैलने का खतरा ज्यादा रहता है. यही कारण है कि सरकार द्वारा पार्कों को बंद करने का फैसला लिया गया. और इसी के तहत जुबिली पार्क को भी बंद किया गया है.