जमशेदपुर के सुंदरनगर थाना के समीप देसी शराब लेकर जा रहे ऑटो और मिनी बस में जोरदार टक्कर हुई, जिसमे ऑटो चालक बुरी तरह घायल हुआ है. मामले की जानकारी मिलते ही सुंदरनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल ऑटो चालक को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

विज्ञापन
अहम सवाल यह है कि थाने के समीप से दिन के उजाले में अवैध शराब कैसे ले जाया जा रहा था. बताया जा रहा है, कि थाना के समीप से गुजरने के क्रम में ऑटो चालक ने ऑटो की रफ्तार तेज कर दी. इसी क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे मिनी बस से सीधी टक्कर हो गई. वैसे इस टक्कर में ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ है. जिसे सुंदरनगर थाना पुलिस ने जप्त कर लिया है. वहीं पूरे मामले की छानबीन में पुलिस जुट गई है.

विज्ञापन