जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
एमजीएम थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ाबांकी मोड़ एनएच 18 पर तेज रफ्तार एक डंपर (आंध्रा ट्रक) ने एक बाइक सवार को बुरी तरह से कुचल दिया. घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयी. घटना रविवार दोपहर ढाई बजे की बताई जाती है. मृतक की पहचान एमजीएम थाना क्षेत्र के कालाझोर निवासी पद्मलोचन महतो (40) के रूप में हुई है. वह बारीडीह स्थित एक पेट्रोल पंप का कर्मचारी था.
घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने एनएच 18 को जाम कर दिया. घटना की सूचना पाकर पहुंचे जमशेदपुर-04 के जिला पार्षद प्रतिनिधि पिंटू दत्ता ने ग्रामीणों एवं एमजीएम थाना के पुलिस अधिकारियों से वार्ता की और उचित मुआवजा का आश्वासन देकर लाश को उठाने दिया. उन्होंने मानगो सीओ हरीश मुंडा से भी मुआवजा के लिए बात की.
इस संबंध में पिंटू दत्ता ने कहा कि पिछले करीब एक माह से एनएचआई द्वारा पुलिया निर्माण के बहाने रास्ता को वनवे कर दिया गया है. इसके कारण हमेशा दुर्घटनाएं होती रहती हैं. रविवार को हुई दुर्घटना से लोग काफी भयभीत हैं, क्योंकि डंपर के धक्के से पेट्रोल पंप कर्मचारी का हेलमेट के बावजूद सिर बुरी तरह से कुचल गया. उनकी पहचान भी नहीं हो पा रही थी. परिजनों द्वारा कपड़े से उसकी पहचान की गयी. उन्होंने बताया कि पद्मलोचन पेट्रोल पंप में काम करने के बाद अपने घर लौट रहे थे. मौके पर पलाशबनी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुफल सिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे. मृतक के घर पर माता, पिता, पत्नी व एक 3 साल का बेटा है. इस घटना के बाद से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने देर शाम को शव को उठाकर पोस्टमार्टम हेतु एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. घटना के बाद भाग रही गाड़ी को पिंटू दत्ता के प्रयास से भिलाईपहाड़ी में पकड़ लिया गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस संबंध में एमजीएम थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.