जमशेदपुर/ Afroj Mallick : जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल परिसर में उस वक्त हंगामा मच गया जब एक युवक अस्पताल के लिफ्ट में फांसी लगाने का प्रयास करने लगा. मौके पर मौजूद होमगार्ड के जवानों ने युवक को फांसी लगाते देखा और उसे पकड़ लिया. युवक को अस्पताल के पुलिस शिविर ले जाया गया. इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई. सूचना पाकर साकची पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को अपने साथ ले गई.
विज्ञापन
पूछताछ में युवक ने अपना नाम पंकज कुमार बताया और बताया कि वह गम्हरिया का रहने वाला था और अस्पताल में इलाज के लिया आया हुआ था. उसके जीवन में काफी समस्या है जिसको लेकर वह अवसाद में आ गया और उसके मन में आत्महत्या का खयाल आने लगा. आज वह आत्महत्या करने जा रहा था तभी होमगार्ड के जवानों ने उसे बचा लिया.
विज्ञापन