जमशेदपुर Charanjeet Singh
एमजीएम अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में लगातार सेंधमारी के मामले सामने आ रहे हैं. गुरुवार की रात अस्पताल से फिर एक कैदी सुरक्षा व्यवस्था को धत्ता बताते हुए पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया. अस्पताल से कैदी भागने की एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी घटना है. इससे पूर्व ठगी के मामले में कैदी वार्ड से हवलदार को चकमा देकर मो. समीर फरार हो गया था. गुरुवार को कैदी के अस्पताल से भागने की सूचना पर कैदी वार्ड से लेकर जिला पुलिस तक के होश उड़ गए. उसे पकड़ने के लिए जिले की नाकेबंदी की गई. साकची, सीतारामडेरा सहित कई थाना की पुलिस रोड में निकल गई, लेकिन वह पकड़ में नहीं आया. उसकी तलाश जारी है. सबसे बड़ी बात यह है की कैदी कोरोना पॉजिटिव था. उसे अस्पताल के आईसुलेशन वार्ड में रखा गया था. ऐसे में जब महामारी फिर से फैल रही है, वैसे में कैदी का पुलिस अभिरक्षा से आसानी से भाग जाना अस्पताल और जिला पुलिस की व्यवस्था की लुंज पूंज व्यवस्था की पोल खोलता है. बहरहाल, इस मामले में साकची थाना में कैदी के फरार होने का मामला दर्ज कर लिया गया है.

मां- बेटी पर चाकूबाजी करने के मामले में 11 माह बाद हुई थी गिरफ्तारी
बिष्टूपुर रेडियो मैदान निवासी तेतरी बानो व उनकी बेटी परवीन बेगम पर चाकू से हमला करने के मामले में पुलिस ने 11 महीने बाद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा था. 13 जुलाई को जब मेडिकल जांच के लिए पुलिस लेकर अस्पताल आई थी तो वह कोरोना पॉजिटिव निकल गया था. उसके बाद उसे आईसुलेशन कर दिया गया था.
घटना पटमदा थाना क्षेत्र में ठनठनी घाटी की थी. स्कूटी द्वारा जमशेदपुर लौटने के दौरान मां-बेटी पर रोहित ने दो अन्य साथी के साथ 10 अगस्त 2021 को जानलेवा हमला किया था. मामले में पुलिस ने साहिल को पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जबकि जाहिद अभी फरार है. घटना की प्राथमिकी पुलिस ने महिला के बयान पर दर्ज की थी. पुलिस द्वारा स्कूटी एवं अन्य सामान लूटने के लिए जानलेवा आशंका जताई गई थी.
