जमशेदपुर : शुक्रवार को पोटका विधानसभा की पूर्व विधायक मेनता सरदार के 56वें जन्मदिन पर भाजपा घाघीडीह मंडल कमेटी के पदाधिकारी जन्मदिन की बधाई देने उनके आवास पहुंचे. कमेटी ने मुंह मीठा कराते हुए मेनका सरदार को जन्मदिन की बधाई दी. इस दौरान घाघीडीह मंडल युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष गोविंदा पति उनके आत्मबल और जीवन संर्घर्षो पर चर्चा करते हुए कहा कि उनका राजनैतिक जीवन सदैव निखरता रहा और विपरीत परिस्थितियों में भी कभी धर्य

विज्ञापन
को नही छोड़ा.
उन्होने ने कहा कि आज भी उनके प्रति जनमानस में बिस्वास पहले ही जैसा है. इस मौके पर मनसा दास , सपन दास, कृष्णा पत्रों, दिवाकर सिंह, बलराम ठाकुर,मुरारी भलोटिया आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

विज्ञापन