जमशेदपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को मेगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमे चार से पांच लंबित मामलों के निष्पादन का लक्ष्य रखा गया है.
इसके लिए जमशेदपुर न्याय प्राधिकरण के लिए 14 बेंच गठित गए हैं, जबकि घाटशिला अनुमंडल के लिए 3 बेंच गठित किए गए हैं. सुबह से ही मामलों के निष्पादन को लेकर लोगों का आना जारी रहा. जानकारी देते हुए प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज अनिल कुमार मिश्रा ने बताया, कि नालसा और झालसा के संयुक्त तत्वाधान में ऐसे शिविरों का आयोजन करते हुए लंबित मामलों का निष्पादन किया जाता है. ऐसे शिविरों के माध्यम से ज्यादातर मामले पारिवारिक विवाद, घरेलू हिंसा, बैंक, वन विभाग आदि के लंबित मामले का निपटारा किया जाता है. उन्होंने बताया कि दोनों न्यायालय के करीब चार से पांच हजार मामलों के निष्पादन का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस शिविर के माध्यम से लाभ उठाने की अपील की. इसके पूर्व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. मौके नालसा और झालसा से जुड़े कर्मी एवं अधिवक्ता मौजूद रहे.