जमशेदपुर: मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा द्वारा जुस्को स्कूल बिष्टुपुर के संयुक्त तत्वधान में विश्व योग दिवस 2022 के उपलक्ष्य पर विराट योग उत्सव का आयोजन किया गया. इस समारोह में आर्ट ऑफ लिविंग की योग शिक्षिका अर्चना गौतम ने विद्यालय के 2000 बच्चों के साथ- साथ शिक्षक गण और अभिभावकों को भी योगाभ्यास कराया.
समारोह का उद्घाटन संयुक्त रूप से जुस्को स्कूल की प्रधानाध्यापिका मिली सिन्हा एवं मारवाड़ी युवा मंच – जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष विवेक पुरोहित ने किया. योग शिक्षिका अर्चना गौतम ने सूर्य नमस्कार के साथ योग सत्र का आरंभ किया. अंत मे धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा के सचिव अश्विनी कुमार अग्रवाल ने बताया कि स्वस्थ जीवन जीना जिंदगी की जमा पूँजी है. योग करना रोगमुक्त जीवन की कुंजी है. उपरोक्त जानकरी प्रेस प्रभारी प्रितेश जैन ने साझा करते हुए बताया, कि इस विराट योग सत्र में विवेक पुरोहित, अश्विनी कुमार अग्रवाल, शिवचंद शर्मा, लिप्पू शर्मा, परमेन्द्र शर्मा, दिनेश अग्रवाल, आशुतोष काबरा, रितिक खिरवाल आदि उपस्थित थे.