जमशेदपुर: मारवाड़ी युवा मंच – जमशेदपुर शाखा एवं राजस्थान सेवा सदन अस्पताल जुगसलाई के संयुक्त तत्वधान में जुगसलाई एमई स्कूल रोड स्थित राजस्थान सेवा सदन अस्पताल में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 75 यूनिट रक्त संग्रह किया गया.
शिविर में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया तथा युवा मंच के रक्तदान प्रकल्प की सराहना करते हुए बताया कि संस्था द्वारा यह मानवता की कड़ी में सर्वोत्तम कार्य है. उक्त शिविर में सांसद विद्युत वरण महतो, विधायक सरयू राय, सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी, राजस्थान सेवा सदन अस्पताल के अध्यक्ष दिलीप गोयल, वरिष्ठ भाजपा नेता रामबाबू तिवारी, सरोज महापात्र, समाजसेवी आस्तिक महतो, लिप्पू शर्मा, सीए अनिल अग्रवाल, मनीष केडिया, जगदीश खण्डेलवाल, अनिल मोदी, संदीप मुरारका, कमल किशोर अग्रवाल मुख्य रूप से शामिल हुए.
मारवाड़ी युवा मंच जमशेदपुर शाखा के अध्यक्ष विवेक पुरोहित ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. सचिव अश्विनी कुमार अग्रवाल ने बताया कि मंच का राष्ट्रीय प्रकल्प- संकल्प रक्तदान शिविर का आयोजन हमेशा से शाखा द्वारा सार्थक किया जाता है एवं आए हुए रक्तदाताओं का धन्यवाद किया. इस शिविर को सफल बनाने में राजस्थान सेवा सदन समिति का विशेष योगदान रहा. शिविर को सफल करने हेतु हर्ष अग्रवाल, हर्ष हेमंत अग्रवाल, शिवचंद शर्मा, परमेन्द्र शर्मा, प्रितेश जैन, दिनेश अग्रवाल, अविनाश खण्डेलवाल, अमित खण्डेलवाल, आशुतोष काबरा, ओम अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, मनमोहन खण्डेलवाल, जितेन्द्र पारीख, राजीव पारिख, आशीष मित्तल का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इस आयोजन में जमशेदपुर रक्त कोष और वोलंट्री रक्त दाता एसोसिएशन के संपूर्ण टीम का सहयोग रहा.
विज्ञापन
विज्ञापन