जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय अध्यक्ष पद के लिए रविवार को राज्य के अलग- अलग जिलों में वोट डाले गए. कोल्हान प्रमंडल में जमशेदपुर एवं चाईबासा में मतदान केंद्र बनाया गया था.
जमशेदपुर स्थित सिंहभूम चैंबर भवन में जमशेदपुर के अलावे सरायकेला- खरसावां जिले के मतदाताओं ने वोट डाले. पूरी प्रक्रिया कोल्हान प्रमंडल के चुनाव पदाधिकारी संतोष अग्रवाल की देखरेख में 11 सदस्यीय संचालन समिति ने संपन्न कराया.
जमशेदपुर में 677 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. हालांकि जमशेदपुर एवं सरायकेला में कुल 834 मतदाता हैं. जिसमें जमशेदपुर 806 एवं सरायकेला के 28 हैं. इसी प्रकार चाईबासा राजस्थान भवन में 170 वोटरों में 160 मतदाताओं ने अपना मत का प्रयोग किया.
3586 मतदाता हैं. जिसमें रविवार को संपन्न हुए चुनाव में 2474 ने अपना मत का प्रयोग. किया. देर शाम तक मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद बैलेट बॉक्स को चुनाव पदाधिकारी ने प्रत्याशियों के एजेंट अथवा प्रत्याशी की मौजूदगी में सील कर दिया. सोमवार को मतों की गिनती की जाएगी. सभी जगह से वोटों की गिनती पूरी होने के बाद परिणाम की घोषणा की जाएगी. जमशेदपुर में चुनाव संपन्न कराने वाले 11 सदस्यीय टीम में संतोष अग्रवाल के अलावा कैलाश अग्रवाल (अधिवक्ता), सुनील रिंगसीया, दीपक रामुका, सन्नी संघी, सुमित देबुका, संगीता मित्तल, कविता अग्रवाल (सोनारी), अनिता अग्रवाल, कविता अग्रवाल (साकची) एवं मनीषा संघी शामिल थे.