जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची बाजार स्थित करुणा एंटरप्राइजेज नामक एक इलेक्ट्रॉनिक दुकान में मंगलवार देर शाम अचानक आग लग गई. मंगलवार शाम 7 बजे दुकान संचालक धवल गोयल दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे. दुकान के अंदर से धुंआ निकलता देख स्थानीय दुकानदारों ने इसकी सूचना धवल गोयल को दी. इधर, सूचना पाकर झारखंड अग्निशमन विभाग और टाटा स्टील की चार दमकल मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गई.
विज्ञापन
इधर, दमकल कर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इलेक्ट्रॉनिक सामान होने के कारण आग भयावह हो गई थी. चार दमकल मिलकर आग पर काबू पाने के प्रयास में लगे थे. खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नही पाया गया है. फिलहाल नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सका है पर आग से 8 से 10 लाख के नुकसान होने का अनुमान है.
विज्ञापन