जमशेदपुर: जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय श्रीमती नेहा कुमारी के व्यवहार से परेशान होकर पुनः दिनांक 22 नवम्बर को हाजिर होने का नोटिस जारी
विज्ञापन
किया है तथा सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि वे खुद या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हाजिर होना अनिवार्य है.
ज्ञात हो कि श्रीमती नेहा कुमारी पूर्व में अपने ससुराल में सास-ससुर एवं सगे संबंधियों से झगड़ा कर बिना किसी को सूचित किए अपने मायके चली गई थी. इसी कारण श्रीमती नेहा कुमारी के पति परसुडीह निवासी श्री त्रिलोक आनंद दास के द्वारा अपनी पत्नी के विरुद्ध हिंदू विवाह अधिनियम के तहत जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय में एक मुकदमा दर्ज किया गया था इसी केस के कार्रवाई के अनुसार जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के द्वारा श्रीमती नेहा कुमारी को हाजिर होने के लिए एक नोटिस उनके दरभंगा स्थित निवास पर भेजा गया, लेकिन श्रीमती नेहा कुमारी ने अपने मनमाने स्वभाव को बरकरार रखते एवं न्यायालय का अपमान करते हुए नोटिस लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद जमशेदपुर व्यवहार न्यायालय के द्वारा पुनः एक नोटिस जारी किया गया जिसमें उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हाजिर होने का निर्देश दिया गया है. श्रीमती नेहा कुमारी अपने मनमाने व्यवहार के कारण यदि वह निर्धारित तिथि पर हाजिर नहीं हुई तो न्यायालय यथाशक्ति अपनी कार्रवाई पूर्ण करने के लिए बाध्य हो सकता है.
