जमशेदपुर के मानगो इलाके में पिछले 48 घण्टों से जलापूर्ति ठप्प है. क्षेत्र में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है. लोग दो- दो किमी पैदल चलना मानगो पुल से पानी लाने को विवश हैं.
विभाग की ओर से अबतक इस दिशा कोई पहल नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि अंडरग्राउंड पाइपलाइन में ब्लास्ट होने के कारण मोटर से पानी सप्लाई नहीं हो रहा है. क्षेत्र में पानी को लेकर मचे हाहाकार के बीच विभागीय अधिकारी मामले पर चुप्पी साधे रखे हैं. लोग घंटों अपनी बारी के इंतजार में लगे रहते हैं. पानी को लेकर सुबह से शाम तक जद्दोजहद कर रहे लोगों को पानी कब तक मिलती है ये बतानेवाला कोई नहीं. जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से विधायक बन्ना गुप्ता राज्य के मंत्री हैं, और उनके क्षेत्र के लोग बूंद- बूंद पानी के लिए जद्दोजहद करते देखे जा रहे हैं. वैसे स्थानीय लोगों के बीच इसको लेकर घोर नाराजगी देखी जा रही है.
उधर मानगो में पिछले दो दिनों से ठप्प पड़े जलापूर्ति को लेकर मानगो विकास समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह ने बताया, कि मानगो विकास समिति लगातार प्रयास कर रही है, कि जलापूर्ति जल्द से जल्द बहाल हो और लोगों को फौरी तौर पर राहत पहुँचाई जा सके. उन्होंने बताया कि दरअसल मामला दो विभागों के बीच उलझ कर रह गया है. जलापूर्ति विभाग और बिजली विभाग इसके लिए जिम्मेदार हैं. कल से दोनों विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने पर बताया गया था, कि बिजली का केबल पंचर था जिसे सुधार लिया जाएगा आज दोपहर बाद से जलापूर्ति चालू हो पाएगी. पर आज बताया जा रहा है, कि अब तैतीस हज़ार केबल में परेशानी है और इसके सुधार हेतु दो संभावनाएं दिख रही हैं, पहली तो नया पोल गाड़ कर केबल खींच कर सुधार करना, या वॉल में इंसुलेटर लगाकर केबल लगाना तथा पावर सप्लाई बहाल करना. परन्तु बिजली विभाग के मेन्टेनेंस एक्सक्यूटिव के सहयोग बिना संभव नहीं है. और काफी समय लग सकता है. ऐसा प्रतीत होता है, कि विभाग आग लगने पर कुआं खोदना शुरू करेगा. ओंकार नाथ सिंह ने बताया कि विभागों के अधिकारियों से संपर्क कर समस्या से अवगत करा चुके हैं, यदि आज जलापूर्ति बहाल नहीं हुई तो जनता का गुस्सा नियंत्रण से बाहर हो जाएगा और किसी भी अनहोनी की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता और इसकी सारी जिम्मेवारी विभाग की होगी.
उधर भाजपा नेता विकास सिंह ने भी मामले पर कनीय अभियंता पंडित महतो एवं संवेदक से दूरभाष पर बात किया. उन्होंने बताया कि विभागीय अधिकारियों ने उन्हें बताया, कि जेसीबी के द्वारा सफाई कार्य करने के दौरान 11000 केवीए का तार कट गया और ब्लास्ट हो गया जिससे इंटक वेल पूरी तरह बैठ गया. नदी से पानी जलापूर्ति के लिए लेना पूरी तरह बंद हो गया. अधिकारियों ने बताया, कि आज केबल को ठीक कर दिया जाएगा और संभावना है कि कल सुबह से मानगो जलापूर्ति शुरू होने की संभावना है. विकास सिंह ने नगर निगम से निवेदन किया है, कि जो स्लम बस्ती है, जहां जलापूर्ति की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. वहां टैंकर से पानी की सप्लाई अविलंब की जाए जिससे लोगों को परेशानी ना हो.