जमशेदपुर : मानगो डिमना के गोकुल नगर में आयोजित जगद्गुरु रामपाल जी महाराज के सत्संग कार्यक्रम में जनकल्याण और सामाजिक बुराइयों को खत्म करने पर जोर दिया गया. सत्संग में बताया कि मानवता की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है. हमें समाज से नशे, भ्रष्टाचार, दहेज प्रथा जैसी बुराइयों को खत्म करने के लिए मिलकर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि सत्संग सुनने से मन में शांति आती है और हम सकारात्मक विचारों के साथ जीते हैं.
कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और जगद्गुरु संत रामपाल जी महाराज के प्रवचनो को सुना. अनुयायिओं ने बताया कि सोशल मीडिया पर संत रामपाल जी महाराज के सत्संग प्रवचन बहुत सुने जा रहे हैं तथा उनके द्वारा लिखित प्रसिद्ध पुस्तके पढ़कर हर स्थान पर उनके सत्संग आयोजित करने की मांग होती जा रही है. इसी क्रम में सत्संग का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में उपस्थित समाज के सम्मानित व्यक्तियों ने जगतगुरु संत रामपाल जी महाराज के आध्यात्मिक जागृति और सामाजिक भलाई के इन प्रयासों की सराहना की और कहा कि जी महाराज के कार्यक्रमों से आम आदमी के जीवन में सुधार हो रहा है और समाज में बुरी आदतों और दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराइयां खत्म हो रही हैं. सत्संग कार्यक्रम में सुरेश प्रसाद महतो, राजेश कुमार दत्ता, निर्मल जीत सिंह बिरुवा, सुपन यादव, सावित्री देवी, मुनिया देवी समेत सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.