जमशेदपुर (Charanjeet Singh)

जमशेदपुर के मानगो थाना इलाके में पोस्ट ऑफिस रोड में मंगलवार को महिला सुनीता देवी से लाखों के आभूषण लिए जाने के मामले में दो अज्ञात स्कूटी सवार लोगों पर छल पूर्वक ठगी किये जाने का मामला दर्ज किया गया है. यह मामला रोड नंबर चार, आदर्श कॉलोनी निवासी भुक्तभोगी सुनीता देवी के बयान पर दर्ज किया गया है.
मालूम हो की मंगलवार को घर के पास दुकान में महिला नाती के लिए सामान लेने आई थी. जब वह घर लौट रही थी तो दो स्कूटी सवार युवकों ने उन्हें रोका और अपराध का नायाब तरीका अपनाते हुए महिला को कहा की उसके तीनों बेटों की तरक्की उसके शरीर में पहने गहनों की वजह से रुकी हुई है. गहनों को उतारने से सब कुछ ठीक हो जायेगा. उनकी बातों में आकर महिला ने गहने उतारकर बैग में रख दिए. उसके बाद बदमाशों ने आंख बंद कर 11 तक गिनने को कहा. महिला के आंख बंद करते ही युवक गहनों से भरे बैग को लेकर रफू चक्कर हो गए थे. महिला के करीब साढ़े चार लाख मूल्य के जेवर पर अपराधियों ने हाथ साफ किया है. पुलिस बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर रही है.
