जमशेदपुर: जमशेदपुर के मानगो स्थित संकट मोचन बड़ा हनुमान मंदिर में रामनवमी के मौके पर रविवार को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इस कार्यक्रम की पूरी तैयारी मंदिर कमेटी ने की है.


विज्ञापन
मंदिर के महासचिव शिव प्रकाश शर्मा ने जानकारी दी कि कल दोपहर 12:00 बजे श्रीराम भगवान का जन्म उत्सव मनाया जाएगा. इसके बाद शाम को विशेष आरती का आयोजन भी किया जाएगा. मंदिर कमेटी द्वारा कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. इसके अलावा, रामनवमी के दिन मंदिर में उपस्थित सभी रामनवमी अखाड़ों को सम्मानित भी किया जाएगा. यह आयोजन न केवल धार्मिक उत्सव है, बल्कि समाजिक एकता को बढ़ावा देने वाला एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम भी है. उन्होंने श्रद्धालुओं से धार्मिक आयोजन में बढ़- चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है.
बाईट
शिव प्रकाश शर्मा (महासचिव)

विज्ञापन