मानगो: (Afroz Mallik) जमशेदपुर के मानगो एनएच-33 स्थित कौशल विकास केंद्र के हॉस्टल के बाहर शनिवार को आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं और छात्र आजसू के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया. पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हॉस्टल में अव्यवस्था का माहौल है. जिसको लेकर कई अभिभावक हॉस्टल पहुंचे और अपनी बेटियों को वहां से निकाल कर ले जाना चाहते हैं.
बताया गया कि हॉस्टल संचालकों द्वारा लड़कियों को जाने से रोका जा रहा है. इसे लेकर काफी बवाल हुआ. सूचना मिलते ही आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह भी पहुंचे. साथ ही पुलिस भी पहुंची. बाद में हॉस्टल संचालकों के साथ आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह की बात हुई. बताया गया कि हॉस्टल में ट्रेनिंग लेने के बाद परीक्षा देने वाली एक लड़की देवकी महानंद को बेंगलुरु नौकरी पर भेजा गया था. उसे नर्स के तौर पर जॉब देने का वायदा किया गया था, लेकिन वहां उसे कपड़ा दुकान में काम पर लगा दिया गया. इससे परिजनों में काफी नाराजगी है. परिजन अपनी बेटी को वापस जमशेदपुर बुलाना चाहते हैं. आजसू कन्हैया सिंह ने बताया कि उनकी हॉस्टल संचालकों से बात हो गई है. संचालकों ने बताया है, कि देवकी महानंद को रविवार को बेंगलुरु से फ्लाइट के जरिए रांची लाया जाएगा और फिर वहां से कार के जरिए जमशेदपुर लाकर मानगो थाने के हवाले किया जाएगा. जहां मानगो थाना पुलिस देवकी महानंद का बयान लेगी और उसी के बयान के आधार पर केस दर्ज होगा. हंगामे के दौरान हॉस्टल में काफी अभिभावक भी पहुंच गए थे. अभिभावकों का कहना है कि हॉस्टल में उन्हें अंदर नहीं जाने दिया जाता. महिलाओं का कहना है कि वे महिला है, बावजूद इसके उन्हें उनकी बेटियों से नहीं मिलने दिया जाता. अगर हॉस्टल में प्रशिक्षण ले रही कोई भी लड़की बीमार हो जाती है, तब भी उसका इलाज नहीं कराया जाता. देवकी महानंद की मां ने बताया कि वह अपनी बेटी से मिलने कई महीने से आ रही थी, लेकिन उससे मिलने नहीं दिया गया था.