जमशेदपुर (Charanjeet Singh)
मानगो गुरुद्वारा में स्थानीय सिख बच्चों ने सिखों के आठवें गुरु श्री गुरु हरकिशन साहिब का 367वां पावन प्रकाश पर्व श्रद्धाभाव से मनाया. शुक्रवार को बाल श्रद्धालुओं ने सिख संगत के साथ गुरुद्वारा में शबद र्कीतन कर गुरु साहिब का गुणगान किया गया.
गुरुद्वारा सिंह सभा मानगो में शाम के दीवान में गुरु हरकिशन जी महाराज समर्पित शब्द-कीर्तन के अलावा सोदर का पाठ और यहां तक की अरदास भी छोटे-छोटे बाल श्रद्धालुओं ने सम्पन्न करायी. इसमें मुख्य रूप से गुरजीत कौर, जश्नप्रीत कौर, सुखमणि कौर, मनप्रीत कौर, मनिंदर सिंह, अगमजोत सिंह, तरणवीर सिंह, जसकरण सिंह और निर्मल सिंह पूरी श्रद्धाभाव से शाम के दीवान का पूरा से संचालन करते हुए गुरु हरकिशन साहिब का जन्म दिहाड़ा मनाया और समाज में नया उदाहरण पेश किया.
इस दौरान गुरु महाराज के सम्मुख अरदास कर विश्व शांति और देश में कोरोना संक्रमण से बचाव की कामना भी की गई. प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में प्रकाश पर्व को सफल बनाने में ज्ञानी गुरप्रताप सिंह, महासचिव जसवंत सिंह जस्सू समेत सभी कमिटि सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभायी.
विज्ञापन
विज्ञापन