जमशेदपुर: शहर में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. जहां आए दिन अपराधी किसी न किसी थाना क्षेत्र में अपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. हत्या और गोली चालन शहर में आम हो चली है. ताजा मामला मानगो थाना क्षेत्र के दाईगुट्टू का है. जहां बच्चों के विवाद में विकास तिवारी नामक अपराधी ने अन्य साथियों के साथ मिलकर शंकर सिंह और अनिल साव नामक युवकों को गोली मार दी.

हालांकि गनीमत रही कि गोली युवकों को लगी नहीं. वैसे गोली के छर्रे से दोनों युवक घायल हो गए. घायलों को आनन- फानन में एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि शंकर सिंह का एमजीएम मेडिकल कॉलेज में कैंटीन चलता है. गोली क्यों मारी गई फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. विकास तिवारी का पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है.
