जमशेदपुर : जमशेदपुर के मानगो पुल से शनिवार देर शाम एक युवक स्वर्णरेखा नदी में कूद गया. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इधर, सूचना पाकर पीसीआर वाहन और मानगो पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. मौके से पुलिस ने चप्पल भी बरामद किया. इधर पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश भी की पर युवक का कोई पता नहीं चल पाया. पुलिस इसे अफवाह ही मान रही है.

विज्ञापन
वहीं लोगों का कहना है कि एक युवक पुल पर लगी जाली फांदकर नदी में कूद रहा था. मौके से गुजर रहे एक ऑटो चालक ने युवक को देखा और उसे रोकने का प्रयास किया पर वह नदी में कूद गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

विज्ञापन