जमशेदपुर/ Afroz Mallik परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित मखदुमपुर फाटक के समीप हरदिन लोगों को जाम की समस्या से दो- चार होना पड़ता है. टाटानगर से बादाम पहाड़ रेल लाइन पर ट्रेनों का आवागमन बढ़ जाने की वजह से मखदुमपुर फाटक में जाम की समस्या बढ़ गई है. परसुडीह से टाटानगर रेलवे स्टेशन को जोड़ने वाली मुख सड़क होने की वजह से हजारों गाड़ियों का आवागमन इसी फाटक से होता है. प्रतिदिन बच्चों को स्कूल जाने और आने में जाम का सामना करना पड़ता है. लोगों को अपने रोजमर्रा के कामों में आने- जाने में परेशानी होती है. उन्हें घंटो जाम में फंसना पड़ता है.
इस संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रतिदिन का यही हाल रहता है. यहां पर स्कूली बच्चे से लेकर एम्बुलेंस तक जाम में फंसे रहते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां ओवर ब्रिज का होना बहुत जरूरी है. जब से इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन बढ़ा है तभी से जाम की समस्या भी बढ़ गई है, लेकिन कोई देखने और सुनने वाला ही नही है.